पूरी तरह से डिजिटल मीटर के साथ बाइक को खुबसूरत बनाने के लिए इसमें 5 कलर है तथा बाइक 116 किलो वजन का है जिसके कारण से काफी आरामदेह वरदान साबित हो रही है यह बाइक दो वेरिएंट के साथ आ रही है पहला जो ड्रब ब्रेक के साथ आती है उसका प्राइस 94,221 से शुरू है दूसरा वेरिएंट डिस्क ब्रेक के साथ आता है जिसका प्राइस 1,01699 से शुरू होता है। होंडा SP 125 मी 12v 5.0ah की बैटरी को दिया गया है| please check official website click here
Honda SP 125 : इसमें बाइक में B6 इंजन के साथ 123.94cc का सिंगल सिलेंडर का इंजन है जिसमें काफी स्मूथ प्रीफ्रोमेंस निकल के आती है | 4 स्टोक SI इंजन के साथ इसमें 5 गियर बॉक्स दिया गया है | इस बाइक का फुल टैंक 11L का आता है