Big Updates: UPTET Online Form 2025 कब से होगा आवेदन और परीक्षा की तिथि जाने।

Big Updates: UPTET Online Form 2025 कब से होगा आवेदन और परीक्षा की तिथि जाने।

UPTET Online Form 2025: UPBEB उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड के द्वारा UPTET की ऑनलाइन फॉर्म 2025 की सूचना को जारी कर दिया गया है , और इसकी ऑनलाइन आवेदन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।


UPBEB के द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2025 को परीक्षा की तिथि को जारी कर दिया गया, जिसके अनुसार परीक्षा की तिथि 29 और 30 जनवरी को आयोजित कराई जाएगी।

जो भी up में teacher बनने के लिए रुचि रखते है o नीचे दिए गए जानकारी से अपना age limit, योग्यता , और इससे संबंधित जानकारी को देख सकते है ।

परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण तिथियां

Up tet की फॉर्म के लिए आवेदन जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
तथा इसकी Last date भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
इसकी परिक्षा का तिथि 29 से 30 जनवरी 2026 को Up Education board द्वारा जारी कर दिया गया है।

Online ApplicationSoon
Application Last DateSoon
Exam date29 to 30 January 2026
Admit CardBefore Exam
Correction Date Soon
Answer KeyAfter Exam
ResultAfter Exam

Application Fee

UPTET फॉर्म का फीस अलग अलग वर्ग के लिए रखा गया है, तथा दोनों एग्जाम का भी फीस नीचे तालिका में देखें:

श्रेणीExam 1Exam 2
General / OBC600/-1200/-
SC/ST400/-800/-
PwD (दिव्यांग)100/-200/-

Age Limit ( आयु सीमा)

UPTET का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आपका उम्र 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष तक रखी गई है, तथा नियम के अनुसार उम्र में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

Minium Age18 Years
Maximum Age35 Years

UPTET 2025 के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

ExamEligibility
Paper 1 (कक्षा 1–5 के लिए)Class 12 में ≥50% + 2-वर्षीय D.El.Ed या 4‑वर्षीय B.El.Ed
OR Graduation ≥50% + B.Ed (final year भी आवेदन कर सकता है)
Paper 2 (कक्षा 6–8 के लिए)Graduation + 2‑वर्षीय D.El.Ed
OR Graduation ≥50% + B.Ed
OR Class 12 ≥50% + 4‑वर्षीय B.El.Ed / BA.Ed / B.Sc.Ed

UPTET ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Step-by-Step Guide)

UPTET के लिए आवेदन निम्नलिखित रूप से करें |

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: updeled.gov.in या upbasiceduboard.gov.in
  • Candidate Registration करें: नाम, मोबाइल, ईमेल आदि दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन नंबर और OTP प्राप्त करें और वेरीफाई करें
  • फॉर्म भरें: व्यक्तिगत, शैक्षिक जानकारी, पेपर विकल्प, परीक्षा केंद्र, माध्यम आदि दर्ज करें
  • दस्तावेज़ अपलोड करें: पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर JPG/JPEG फॉर्मेट में (Photo: 10–50KB, Signature: 5–20KB)
  • फीस भुगतान करें: निर्णय से पहले सभी विवरण सही से भरें
  • फॉर्म सबमिट करें और confirmation पेज / प्रिंट‑आउट सुरक्षित रखें

Important Links

Official WebsiteClick Here
Application OnlineSoon
Join WhatsappClick Here
Join TelegramClick Here
HomeClick Here

UPTET Paper-I (प्राथमिक स्तर)

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र3030
भाषा – I (हिंदी)3030
भाषा – II (अंग्रेज़ी / उर्दू / संस्कृत)3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
कुल150150

UPTET Paper-II (उच्च प्राथमिक स्तर)

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र3030
भाषा – I (हिंदी)3030
भाषा – II (अंग्रेज़ी / उर्दू / संस्कृत)3030
गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन6060
कुल150150

Important Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
    ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड करने के लिए
  • हस्ताक्षर (Signature)
    स्कैन कर के अपलोड करना होगा
  • हाई स्कूल (10वीं) की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
    जन्म तिथि और पहचान के प्रमाण के रूप में
  • इंटरमीडिएट (12वीं) की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
    पात्रता की पुष्टि करने के लिए
  • स्नातक डिग्री (Graduation Certificate)
    अकादमिक योग्यता की पुष्टि के लिए
  • BTC/D.El.Ed/B.Ed की मार्कशीट या प्रमाणपत्र
    शिक्षक प्रशिक्षण योग्यता साबित करने के लिए
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
    SC/ST/OBC/EWS के लिए आरक्षण का लाभ लेने हेतु
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (PwD) (यदि लागू हो)
    दिव्यांग कोटे का लाभ प्राप्त करने हेतु
  • डोमिसाइल प्रमाण पत्र (निवास प्रमाण पत्र)
    राज्य की पात्रता दर्शाने हेतु
  • आधार कार्ड / वोटर ID / अन्य पहचान पत्र
    पहचान सत्यापन के लिए
  • मोबाइल नंबर और ईमेल ID
    OTP और भविष्य की जानकारी के लिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top