Bihar board class 10th Dummy Registration card 2026 Download: यहां से करे डाउनलोड

BSEB के तहत 2026 में जिन छात्रों का 10th का exam होना है उन छात्रों को Dummy Registration Card जारी कर दिया गया है । उनके लिए यह जरुरी सूचना है।

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपना registration card को कैसे डाउनलोड और सुधार कर सकते है ।

रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने की तिथि

रजिस्ट्रेशन कार्ड को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद कुमार ने 5 जुलाई 2025 को ही जारी कर दिया । और इसको डाउनलोड करने की तिथि 25 जुलाई तक थी। लेकिन बहुत से छात्रों को जानकारी न होने के कारण छूट गया था जिससे छात्रों को एक ओर मौका दिया गया है अपना dummy registration card download करने के लिए। अब इस date को 9 अगस्त तक कर दिया गया है जिससे छात्र अपना dummy कार्ड डाउनलोड कर सके।

रजिस्ट्रेशन कार्ड सुधार करने की तिथि

Registration कार्ड को 5 जुलाई को ही जारी कर दिया गया है तथा इसकी last date 25 जुलाई तक रखी गई थी।
लेकिन अब अंतिम तिथि को बढ़ा कर 9 August कर दिया गया है।

Bihar board 10th dummy registration Card को कैसे सुधार करें।

जो भी छात्र dummy registration card डॉउनलोड कर लिया है और उसमें आपकी डिटेल्स में कुछ भी त्रुटि है तो उसे सुधार जरूर कराए।
नीचे दिए गए चरण को फॉलो कर के डिटेल्स जरूर सुधार करें

  • सबसे पहले आपको अपने school/college में संपर्क करें
  • अब अपने प्रधानाचार्य से संपर्क करें और अपने details की त्रुटि को बताए
  • फिर प्रधानाचार्य आपके डिटेल्स को सुधार कर देंगे
  • उसके बाद आप उसे डाउनलोड कर सकते है।

Bihar board 10th dummy registration card कैसे download करे।

Bihar board का dummy registration card 5 जुलाई 2025 को ही जारी कर दिया गया है इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरण को फॉलो करे-

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline / dailyfeed पर जाए
  • अब 10th के छात्र secondry लिंक पर क्लिक करे।
  • उसके बाद डाउनलोड dummy registration card पर क्लिक करे
  • अब अपनी जानकारी जैसे registation number, name या date of birth डाले।
  • अब आपका dummy registration card दिख जाएगा।
  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Dummy registrationCard में क्या क्या दिखेगा

  • Student name
  • Date of birth
  • Gender
  • School name
  • Registration number
  • Category
  • Photo and signature
  • Mother and father name

Dummy registration card क्या होता है ।

यह एक अस्थाई registration कार्ड है जिसमें कैंडीडेट की पूरी विवरण होता है इसका उद्देश्य है कि अपना सभी जानकारी सही है या गलत ।
यदि registration कार्ड में कुछ ग़लती होती है तो आप इसे जरूर सुधार कराए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version