हरियाणवी सिंगर राहुल fazilpuriya पर गुरुग्राम में कई राउंड गोलियाँ चलाई गईं, हालाँकि इस मामले में राहुल फजिलपुरीया बाल-बाल बच गए।
बताया जा रहा है कि Rahul Fazilpuriya की गुरुग्राम की सेक्टर 71 से अपनी थार को बाहर निकाल रहे थे तभी टाटा हैरियर्स से कुछ अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बताया है कि राहुल फाजिलपुरीया को 1 भी गोली नहीं लगी है।

राहुल फजीलपुरीया के पास कुछ दिन पहले 2 गुरुग्राम पुलिस के जवान तैनात थे लेकिन अभी कुछ दिन पहले गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने से मना कर दिया। हालाँकि सिंगर को धमकी मिलने के बाद वह गुरुग्राम पुलिस से सुरक्षा के लिए बोले थे।
Rahul fazilpuriya के संबंध
फाजिलपुरीया बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता/ यूट्यूबर एल्विश यादव के दोस्त भी हैं | फाजिलपुरीया के गाने के सूट के समय ही एल्विश यादव पर साँप के ज़हर का केस लगा था और राहुल के ऊपर भी केस लगे थे |
फजिलपुरीया की राजनीतिक जीवन
2024 लोकसभा के चुनाव में राहुल जननायक जनता पार्टी के टिकट से गुरुग्राम के चुनावी मैदान में उतरे थे | लेकिन वो चुनाव को हार गए थे |